राज्यसभा के सभापति ने मानसून सत्र से पहले बुलाई उच्च सदन के नेताओं की बैठक

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र से पहले 18 जुलाई को उच्च सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक 6, मौलाना आजाद रोड पर होगी।

कब शुरू होगा संसद का मानसून सत्र ?

वहीं संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलने की उम्मीद है। इससे पहले एक ट्वीट में, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य वस्तुओं पर उत्पादक चर्चा में योगदान देने का आग्रह किया था।

कब तक चलेगा मानसून सत्र ?

उन्होंने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। बता दें, संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन में बुलाया जाएगा।

याद हो, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के मानसून सत्र की तारीख के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा था कि मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कामकाज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *