UP Weather : कड़ाके की ठंड से कांपा प्रदेश,घने कोहरे की चेतावनी

Weather News: Uttar Pradesh में कड़ाके की ठंड से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां मेरठ में ठंड का 21 साल का रिकॉर्ड टूटा और न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं अयोध्या 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि कानपुर और मुजफ्फरनगर में तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

वही CSA के मौसम वैज्ञानिक ने किसानो को सूचित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 48 घंटों के मध्य कड़ाके की ठंड/शीत लहर का प्रकोप जारी रहने के कारण किसान अपने फसलों को पाला से बचाव करने के लिए हल्की सिंचाई करे। इस साथ ही सरसों, चना, मटर, मसूर की फसल में सल्फ्यूरिक एसिड 0.1% एक लीटर दवा 1000 लिटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करे।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *