मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग अंदाज में आए नजर,राम कथा पार्क में ली सेल्फी

अयोध्या,

अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मेंअब कुछ घंटों की बात रह गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। वही तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। तैयारी का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बताते चलें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद हर एक तैयारी का जायजा भी ले रहे हैं। तैयारी का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी ली।

भगवान राम और राम मंदिर को दर्शाती रेत की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने पर मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आए। वही सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेल्फी लेते हुए फोटो तेजी के साथ वायरल हो रही है। योगी आदित्यनाथ के इस अलग सेल्फी अंदाज की सोशल मीडिया पर आम लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *