कानपुर देहात में रविवार सुबह शातिर अपराधी से पुलिस मुठभेड़ हुई। अकबरपुर पुलिस ने 25 हज़ार के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। वही मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग मे अपराधी के पैर में गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताते चलें कि रविवार की भोर सुबह आलमचन्द्रपुर नहर बम्बा पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कानपुर-झांसी हाईवे की तरफ से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। तो वह नहीं रुका और वापस मुड़कर भागने लगा। इस दौरान उसकी बुलेट मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गयी। बुलेट मोटरसाइकिल से गिरने के बाद भी अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। वही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में गोली चलाई। जिसके चलते युवक के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसको पुलिस से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम विकास उर्फ अद्दू बताया।
क्षेत्राधिकार रविकांत ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया विकास उर्फ अद्दू एक शातिर अपराधी है। इसके पर कानपुर देहात सहित अन्य जिलों में कल 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह जिले की टॉप टेन सूची में भी शामिल है। इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।