बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का हुआ निधन, प्रधानमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

बिहार,
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (72) का निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। वो कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से बिहार में शोक की लहर है। वो मौजूदा समय में राज्यसभा के सांसद थे। बिहार की राजनीति में उनका बड़ा कद था।

वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया x पर पुरानी फोटो शेयर करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि “पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है।

आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *