उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के मौके पर अब देर रात तक जाम छलकाया जा सकेगा। जिसको लेकर आबकारी आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अब फुटकर दुकानों पर देशी,विदेशी शराब और बीयर की बिक्री देर रात तक बिक्री हो सकेगी और देशी, विदेशी शराब और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे रात तक खुले रहेंगी।
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. की तरफ से जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि क्रिसमस के उत्सव से एक दिन पहले और नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक फुटकर दुकानों से देशी, विदेशी शराब और बीयर के बेचे जाने की इजाजत दी गई है। जिसका अनुपालन सभी को करना होगा।