Kanpur Dehat:जर्जर मकान की कच्ची दीवार गिरने से मासूम बच्ची की दबकर मौत

कानपुर देहात के रूरा में एक जर्जर मकान की कच्ची दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आकर मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मालवे को हटाकर मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बच्चों के साथ खेल कर लौट रही थी घर –

कानपुर देहात के रूरा के ग्राम तिगाई निवासी कल्लू उर्फ मथुरा प्रसाद मजदूरी करते हैं। उनकी चार पुत्रियों में सबसे छोटी बेटी श्रृष्टि (7) गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती थी। बुधवार की देर शाम बच्चों के साथ खेलने के बाद घर वापस आ रही थी। तभी उसके घर के सामने बने मकान की जर्जर कच्ची दीवार श्रृष्टि पर भर-भराकर गिर गई।

जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाए श्रृष्टि मालवे में दब गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल मलवे को हटाकर श्रृष्टि को बाहर निकालकर रूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रृष्टि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल अकबरपुर भेज दिया। जहां पर इलाज के दौरान श्रृष्टि की मौत हो गई। मासूम बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या बोले एसएसआई –

वही एसएसआई ने बताया कि दीवार गिरने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *