कानपुर देहात के शिवली में पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से लाखों रुपए की कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान कंटेनर चालक व परिचालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
25 लाख रुपए की है अनुमानित कीमत –
एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शिवली पुलिस के हाथ चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता लगी है। पुलिस चेकिंग के दौरान भाभा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उसरी गांव की तरफ जाने वाले खडंजे पर संदिग्ध अवस्था में खड़े एक कंटेनर ट्रक को चेक किया गया तो वाहन के चालक व परिचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान जब कंटेनर ट्रक की पुलिस टीम में तलाशी ली तो उसमे 368 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी की बोतले बरामद हुई। कंटेनर में बरामद हुई अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए की बताई जा रही है।
जल्द ही किया जाएगा गिरफ्तार –
एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उक्त अवैध शराब बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवली पर 01/2024 धारा 420/467/471 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को नियमानुसार निरुध्द कर अज्ञात चालक व वाहन स्वामी के विरुध्द विधिक कार्यवाही प्रचलित है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।