UP WEATHER :उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित कई जिलों में शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। जिसके चलते उमस आम लोगों को परेशान करती रहेगी। वहीं अगर सीएसए मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शनिवार को भी उमस आम लोगों को परेशान करती रहेगी लेकिन वहीं शनिवार देर रात से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और दो दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना भी है।
सीएसए मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर,कानपुर देहात, बांदा,औरैया फतेहपुर सहित अन्य कई जिलों मे अधिकतम (डिग्री.से.) : 34.8 , न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 28.2, सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 87 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 66 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 11.9 कि०मी०/घंटा, हवा की दिशा- उत्तर-पश्चिम, वर्षा (मि०मी०) : 0.0 दर्ज किया जा सकता है।
सीएसए मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताते हुए बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 11 से 13 अगस्त 2023 के मध्य मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बर्षा होने की संभावना है। इस इस दौरान शनिवार देर रात से भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।