Kanpur news:दरगाह की चादर में प्रभु श्री राम…!

कानपुर,
कानपुर देहात की एक दरगाह की चादर में प्रभु श्री राम की तस्वीर पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चादर सफी खान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने की तैयारी कर रहे हैं। वही जिले के दोनो धर्म के लोग इस पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और कहा रहे है कि इस चादर में प्रभु श्री राम की तस्वीर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रही है। जो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छा संदेश है।

मुस्लिम संगठन की अनोखी पहल –

कानपुर देहात के बाराजोड़ दरगाह व सूफी खानकाह संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जियारत अली हक्कानी मलंग ने एक अलग और अनोखी पहल कर पूरे देश में एक मिसाल पेश की है दरअसल, दरगाह में चढ़ाए जाने वाली चादर में प्रभु श्री राम का झंडा लगाकर उसे बनाया गया है। मुस्लिम वर्ग की दरगाह पर चढ़ने वाली चादर में प्रभु श्री राम का झंडा लगाकर तैयार किया गया है और हाथों में लेकर यह पदाधिकारी पूरे देश में यह संदेश देना चाहते हैं कि न्यायालय के फैसले का वह पूरी तरीके से समर्थन करते हैं। जिस विवाद को लंबे समय से हिंदू और मुस्लिम के बीच में विवाद बनाया जा रहा था। अब वह विवाद खत्म है और मुस्लिम संगठन भी श्री राम मंदिर के निर्माण और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से खुश है।

प्रधानमंत्री को भेजेंगे चादर –

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जियारत अली मलंग ने बताया कि दरगाह की चादर में प्रभु श्री राम का चिन्ह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने के लिए तैयारी किया गया है और उनके द्वारा यह प्रयास देश में मुस्लिम संगठनों के द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों का खंडन करता है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि वह और उनका संगठन यह चाहता है कि अगर उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निमंत्रण भेजा जाएगा तो वह उस कार्यक्रम में अपने संगठन के साथ पहुंचकर शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *