कानपुर देहात में 222 परिषदीय शिक्षको को पदोन्नति मिलेगी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षकों की फाइनल सूची जारी कर दी है। जल्द ही इन शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करते हुए नवीन विद्यालयों पर तैनाती दे दी जाएगी।
पदोन्नति पाने वाले शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अथवा जूनियर विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक तैनात होंगे। फिलहाल जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त नहीं है। अत: सभी शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति को लेकर काफी दिनों से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। हर बार की तरह ही इस बार भी पदोन्नति न हो पाने को लेकर भी शिक्षकों में काफी चर्चा थी।
पांच साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के अभिलेख जमा कराए गए थे। उम्मीद थी कि जितने शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक पांच साल की सेवा पूरी कर ली है सभी पदोन्नत हो जाएंगे लेकिन जनपद में रिक्त सीट के अनुसार ऐसा नहीं हो सका।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि 222 शिक्षक पदोन्नत होंगे। इसकी फाइनल सूची जारी कर दी गई है। सूची को ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया गया है। जल्द ही पदोन्नति के साथ ही नवीन विद्यालयों पर तैनाती सभी को दे दी जाएगी।