कानपुर देहात,
कानपुर देहात में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अवैध शराब से भरी डीसीएम जब्त की है। साथ ही डीसीएम चालक को भी गिरफ्तार किया है। डीसीएम में मिली अवैध शराब लगभग 26 लाख रुपए की बताई जा रही है।
301 पेटियां हुई बरामद –
बताते चलें कि मूसानगर पुलिस पथार गांव पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने अवैध शराब से भरी एक डीसीएम के आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान कुछ देर के बाद डीसीएम को पुलिस ने आता देखा और रोकने का प्रयास किया पर पुलिस को देखा डीसीएम चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से घेराबंदी के चलते पुलिस ने डीसीएम सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीएम की तलाशी लेने पर डीसीएम से अवैध शराब की 301 पेटियां (कुल 2709 लीटर) बरामद हुई। जिसमे194 पेटी क्वार्टर, 85 पेटी हाफ बोतल व 22 पेटी फुल बोतल शामिल हैं।
हमीरपुर का रहने वाला है चालक –
वही पूरे मामले को लेकर एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने अपना नाम राहुल बताया है। वह ग्राम पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर का रहने वाला है। चालक से अभी पूछताछ की जा रही है। डीसीएम से बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 26 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।