कानपुर देहात में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के बाद पुलिस कर्मियों की होली खेलने की बारी थी। मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने एसपी व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ अबीर गुलाल लगाकर जमकर होली खेली। इस दौरान पुलिस जवानों ने जमकर डांस भी किया।
पुलिस कर्मी को गले लगाकर दी शुभकामनाएं –
कानपुर देहात में जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन पहुंचते ही समस्त पुलिसकर्मियों ने एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को होली की बधाई देते हुए अबीर व गुलाल लगाया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस कर्मी को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और जमकर अबीर गुलाल से होली खेली।
बधाई देनी पहुंचे डीएम –
कानपुर देहात के पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों द्वारा आयोजित की गई होली मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए डीएम आलोक सिंह के साथ जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी भी पहुंचे। डीएम आलोक सिंह ने समस्त पुलिस कर्मियों को होली की बधाई दी। वही पुलिस लाइन में मौजूद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने डीएम आलोक सिंह को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए नजर आए।