कानपुर देहात में बारिश के चलते हुआ हादसा, दो युवक की मौत

Kanpur Dehat Rain Tragedy: कानपुर देहात में मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से डेरापुर में अलग-अलग जगह पर दो युवकों की मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बारिश में हादसे का शिकार हुए युवकों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पहला हादसा –

डेरापुर के ग्राम ग्राम अंतापुर निवासी कमलेश का 27 वर्षीय बेटा संदीप सिंह उर्फ दीपक लगातार हो रही बारिश के चलते घर के अंदर मौजूद था। इस दौरान मकान की दीवार संदीप के ऊपर गिर पड़ी। वहीं घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में तत्काल मालवा हटाकर संदीप को बाहर निकाल और पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत की सूचना पुलिस को अस्पताल प्रबंधन ने दिए। अस्पताल से मेरी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरा हादसा –

डेरापुर के ग्राम भूपतियापुर निवासी गंगाराम संखवार का 28 वर्षी बेटा योगेंद्र कुमार देर रात से हो रही बारिश के चलते घर में मौजूद था। इसी दौरान घर के अंदर बनी कच्ची दीवार व छत योगेंद्र के ऊपर गिर पड़ी। वही योगेंद्र को मिट्टी में दवा देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे और मलवे से बाहर निकाल कर योगेंद्र को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही थाना प्रभारी डेरापुर में बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो हादसे हुए है। जिसमें मकान की दीवार व छत गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवकों केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *