कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक फायर सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया। इटावा से सहारनपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने खंभा नंबर 1070/18 के पास ट्रैक के बीचों-बीच सिलिंडर पड़ा देखा। तुरंत उसने स्टेशन मास्टर महेंद्र प्रताप को सूचना दी।
सूचना मिलने पर प्वाइंट मैन रामचंद्र और आरपीएफ के सिपाही सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और सिलिंडर को उठाकर स्टेशन में सुरक्षित स्थान पर रख दिया। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
जीआरपी प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि संभावना है कि सुबह के समय डाउन ट्रैक से गुजरी किसी ट्रेन के साथ यह सिलिंडर गिरा होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सिलिंडर ट्रैक पर कैसे पहुंचा।