भेड़िए के वायरल वीडियो पर डीएफओ का स्पष्टीकरण,बोले भेड़िया नहीं,बल्कि है लकड़बग्घा

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब कानपुर देहात में भी एक भेड़िया दिखाई देने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखी आकृति को भेड़िया बताया जा रहा है। यह वीडियो भोगनीपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।

वही डीएफओ एके दुबे ने कानपुर देहात में भेड़िया के होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वीडियो में जो जीव दिखाई दे रहा है,वह भेड़िया नहीं,बल्कि लकड़बग्घा है।

डीएफओ दुबे ने बताया कि कानपुर देहात के जंगलों में भेड़िया नहीं पाया जाता, जबकि लकड़बग्घा और सियार आमतौर पर यहाँ के वन्यजीव हैं। कानपुर देहात के जंगलों में लकड़बग्घा और सियार का होना सामान्य है और इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी स्थान पर समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

डीएफओ ने स्थानीय समुदाय से भी अपील की कि वे ऐसे वीडियो को फैलाने से बचें, ताकि गलत जानकारी न फैले। वही वन विभाग के डीएफओ के इस बयान के बाद स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *