Kanpur News:कानपुर में बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल है। गरम हवाओं की थपेड़ों ने राहगीरों व यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है। अब राहगीरों व यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिए कानपुर की पनकी पुलिस ने एक पहल शुरू करी है।
*कानपुर नगर उत्तर प्रदेश*
— DCP West Zone Kanpur Commissionerate (@dcpwkanpur) June 2, 2024
*पनकी पुलिस ने राहगीरों को पिलाया शरबत*
लू के थपेड़ों तथा झुलसाती गर्मी को देखते हुए एमआईजी चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, अवनीश कुमार ने कांस्टेबल शिवनाथ सिंह के साथ एमआईजी तिराहे के पास मीठे पानी का वितरण किया गया @Uppolice pic.twitter.com/E1uUYObiuX
जिसके चलते पनकी पुलिस के चौकी प्रभारी एमआईजी सुभाष चन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार,अवनीश कुमार व शिवनाथ सिंह ने एमआईजी तिराहे व भाटिया तिराहे पर टेंट लगाकर सुबह से शरबत का वितरण किया। इस दौरान सभी आने-जाने वाले वाहनों और बसों को रोककर यात्रियों को पुलिसकर्मियों ने ठंडा शरबत पिलाया। पनकी पुलिस के इस सराहनीय कार्य से तपती धूप में गुजर रहे लोगों कुछ राहत मिली और पनकी पुलिस ने आम लोगों का दिल जीत लिया।
इस दौरान अयोध्या से निजी वाहन से दर्शन कर मथुरा जा रहे साधु संतों ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका तो समझा कि कोई मामला हो गया है । लेकिन कार की खिड़की खोलते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें ठंडा शरबत पेश किया वे सभी अचरज में पड़ गए। संतों ने बताया कि शरबत पीने के बाद हम सभी ने पुलिस कर्मियों को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए सरहाना की है।





