Kanpur Dehat:रोज-रोज की गालियों से तंग आकर पड़ोसी ने की थी हत्या

कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के अंतर्गत ग्राम भज्जापुर में रहने वाले विनोद की 26 दिसंबर को कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी गई थी। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी व एएसपी के साथ भोगनीपुर पुलिस पहुंची थी और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई थी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए भज्जापुर में रहने वाले हीरालाल उर्फ बृजभान उर्फ बृजेन्द्र को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर पूछताछ के दौरान हीरालाल उर्फ बृजभान उर्फ बृजेन्द्र पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा और बाद में पुलिस को बताया कि रोज-रोज की गालियों से तंग आकर हत्या कर दी थी।

पुलिस पूछताछ में हीरालाल उर्फ बृजभान उर्फ बृजेन्द्र ने बताया कि विनोद रोज शराब पीकर उल्टी सीधी गालियों देता रहता था। 25 दिसंबर की देर शाम को मैने मना किया था कि क्यों घर के बाहर गाली गलौज करते हो मोहल्ले में महिलाएं भी रहती हैं। लेकिन वह नहीं माना, मैने कुछ नहीं कहा लेकिन जब दोबारा उसने फिर नशे की हालत में गंदी-गंदी गालियां बकने लगा तो मुझे गुस्सा आ गया। मैने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी की मूंज उसके सर पर मार दी थी और मौके से फरार हो गए। बाद मुझे पता चला कि वह मर गया। तो मैं घबराकर गांव से बाहर चला गया था।

क्षेत्राधिकार भोगनीपुर ने बताया कि हत्या के आरोप में नामजद हीरालाल उर्फ बृजभान उर्फ बृजेन्द्र निवासी भज्जापुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को छतेनी मोड़ थाना भोगनीपुर से गिरफ्तार किया गया है। हत्या आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार माती कानपुर देहात भेज दिया गया है।


thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *