कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वही बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने तत्काल बस के अंदर सवार सवारियों को बाहर निकाल और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 8 सवारियां घायल हो गई हैं। जिसमे पांच सवारी को गंभीर चोटें आई है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस –
कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत मावर नदी के पास गुजरात से कानपुर जा रही UP 83 AT 9311 स्लीपर कोच बस शताब्दी अनियंत्रित होकर भी पलट गई। बस के पलटते ही बस के अंदर सवार सवारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाल और तत्काल इलाज के लिए 5 को सीएचसी देवीपुर भेज दिया और 3 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही सीएचसी देवीपुर में पहुंची 5 सवारी में 2 हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
5 घायल पहुंचे थे सीएचसी –
सीएचसी देवीपुर के ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि पुलिस के द्वारा पांच घायलों को सीएचसी पर लाया गया था। जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। जिसे देखते हुए उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य तीन को मामूली चोटे आई हैं।
8 सवारियां हुई घायल –
थाना प्रभारी भोगनीपुर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात से चलकर कानपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें आठ सवारियां घायल हो गई हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।