कानपुर देहात में नीली बत्ती व मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी लेकर सड़क पर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में कोई सही जवाब ना दे पाने के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
नीली बत्ती और लिखा था मजिस्ट्रेट –
शिवली में बैरी तिराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नीली बत्ती,हुटर, मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक बोलेरो वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम के पास से गुजरी जिसे देख पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने आगे जाकर बोलेरो को रोक लिया। इस दौरान गाड़ी चला रहे युवक से जब पुलिस ने पूछताछ कारी तो का कोई सही जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई जहां पर पुलिस पूछताछ की उसने अपना रामजी बताया और पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ कारी तो उसने बताया कि आम लोगों पर रौब गांठने के लिए उसने गाड़ी पर नीली बत्ती,हुटर, मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार लिखा रखा था।
भेजा जा रहा है जेल –
थाना प्रभारी शिवली ने बताया कि एक युवक के द्वारा बुलेरो जिस पर नीली बत्ती, हुटर, मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर लोकसेवक का प्रतिरूपण कर दुरुप्रयोग किया जा रहा था। जिसके चलते युवक को गिरफ्तार किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही करते हुये युवक व वाहन उपरोक्त को थाना शिवली पर दाखिल कर 14/2024 अन्तर्गत धारा 420/170 मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए युवक को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।