संवाददाता- आलोक त्रिपाठी
कानपुर देहात में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम नेहा जैन द्वारा आई.डी.ए/ एम.डी.ए. कार्यक्रम का शुभारंभ मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में किया गया। इस दौरान डीएम नेहा जैन ने भी दवा खाई और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि फाईलेरिया से बचाव हेतु दवा का सेवन ही एक मात्र विकल्प है।
66 अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली दवा की खुराक –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात डॉक्टर ए के सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को फाईलेरिया से बचाव हेतु दवा का सेवन को लेकर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि दवा के सिवा और कोई विकल्प नहीं है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित 66 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दवा का सेवन किया गया। मोबाइल टीम द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय, माती मुख्यालय कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी समेत के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को दवा का सेवन कराया गया इस साथ ही फाईलेरिया से बचाव का प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद –
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, डीएफओ एके द्विवेदी, एडीएम (प्रशासन) जे.पी. गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.एल.वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी मारूति दीक्षित, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर रामबचन राम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजेश गुप्ता,जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डा.अनिकेत कुमार आदि उपस्थित रहे।