सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन

कानपुर,
कानपुर में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर के विशाल प्रांगण में स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार ‘स्वागत गीत’ गाकर अतिथियों के स्वागत से किया गया। कक्षा 3,4 व 5 के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर स्वर में स्वागत गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों को सम्मोहित कर दिया। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा ‘परेड’ प्रस्तुत की गई।

इस साथ ही प्री-प्राइमरी के कक्षा रूट, बड तथा ब्लूम के विद्यार्थियों ने विभिन्न रेस में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमे ब्लूम के रियांश, अथर्व, गौरांश, एकांश, अनाइशा, व्योम, विहान समेत कई विद्यार्थियों ने रेस में शानदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना गुप्ता ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों का मंच के माध्यम से अभिवादन करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास सदैव से विद्यालय की प्राथमिकता रहा है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। बाल्यावस्था ही वह समय है जब हम बच्चों के मन में स्वास्थ्य के महत्व को स्थापित कर सकते हैं। बच्चों में खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य से आज विद्यालय की प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इस दौरान विद्यालय की चेयरपर्सन मनोरमा गोविंद हरि जी सिंहानिया, वाइस चेयरमैन अभिषेक सिंहानिया, वाइस चेयरपर्सन वर्षा सिंहानिया तथा वाइस चेयरमैन व डायरेक्टर पार्थो पी.कर ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुभकामनाएं भी दी है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *