“फर्जी नायब तहसीलदार पुलिस की गिरफ्त में,अच्छी शादी के ख्वाब ने बना दिया मुलजिम”

कानपुर,
कानपुर देहात में खुद को नायब तहसीलदार बताकर अफसरों और कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंकने वाला फर्जी नायब तहसीलदार को शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसकी अच्छी शादी हो जाए इसके लिए वह खुद को नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति होने की बात बताता था।

आठ दिनों तक अधिकारियों को करता रहा गुमराह –

कानपुर देहात जिला प्रशासन को सूचना मिली कि जिले में एक नायब तहसीलदार वीआईपी सुविधाओं का लाभ ले रहा है। वह कानपुर देहात में पिछले 8 दिनों से फर्जी नायब तहसीलदार बनकर घूमता रहा। जनपद के सर्किट हाउस में भी रुका और सरकारी व्‍यवस्‍थाओं का लाभ उठाया। इसके बाद अफसरों को शक होने पर उससे पूछताछ की गई। तो वह पहले झूठ बोलता रहा बाद में अधिकारियों को सारी सच्चाई बता दी। जिसके बाद मैप तहसीलदार अकबरपुर ने पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

फतेहपुर का रहने वाला है युवक –

जहां पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान रोहित मिश्रा निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है। रोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी की बातचीत चल रही है। रोहित ने लड़की वालों को खुद नायब तहसीलदार बता रखा है। उसने यहां के अधिकारियों को भी कलेक्ट्रेट ज्वाइन करने की बात कही थी। उसने कर्मचारियों को बताया था कि उसको डीएम कानपुर देहात से मुलाकात करनी है।।उसकी तैनाती भोगनीपुर तहसील में हुई है। जब डीएम से मुलाकात नहीं हुई तो शाम को वह माती सर्किट हाउस पहुंच गया था।

क्या बोले एएसपी –

एएसपी राजेश पांडे ने बताया कि कानपुर देहात जिला प्रशासन की तरफ से रवीन्द्र कुमार मिश्र नायब तहसीलदार अकबरपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 1 युवक फर्जी नायाब तहसीलदार बनकर घूम रहा है। जिसके आधार पर थाना अकबरपुर पर 05/2024 धारा 170/420 का मुकदमा पंजीकृत किया गया। तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रोहित कुमार निवासी मलाका ढकौली थाना राधानगर जनपद फतेहपुर को एडीएम तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद साक्ष्य संकलन के उपरान्त अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *