कानपुर देहात एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाने की करी अपील

कानपुर देहात,
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी ने पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पनवेल एक्सप्रेस में यात्रियों से पूछताछ करने के साथ ही प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बताते चलें कि एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस बल व डाग स्क्वाड के साथ पुखरायां रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर बैठे कई यात्रियों से उनके गंतव्य तक जाने के बारे में पूछताछ की और उनके सामान की भी जांच पड़ताल की। एसपी ने जांच के दौरान ही पुखरायां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची पनवेल एक्सप्रेस में यात्रियों से पूछताछ कर जानकारी ली।

इस दौरान एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद वासियों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाने/अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी न करने की अपील भी करी है। इस साथ जनपदवासियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए अपने अपने धार्मिक स्थलों पर शांतिपूर्वक पूजा पाठ करने को लेकर भी कहा इस साथ ही जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश भी दिए हैं।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *