कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत एक साल पहले हुई युवती की निर्मम हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पिता ने करी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में हत्या आरोपी पिता ने बेटी के चाल चलन से परेशान होकर हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने हत्या आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।
रूरा थाना प्रभारी अजय पाठक ने हत्या में खुलासा करते हुए बताया कि 6 फरवरी को रूरा में एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी थी। प्राथमिक जांच में मृतक युवती के पिता अरूण कुमार पर पुलिस टीम को संदेह हुआ। संदेह के आधार पर अरुण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह पहले पुलिस टीम को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में अपनी ही बेटी की हत्या किए जाने की बात को कबूल लिया।
अरूण कुमार ने बताया कि मेरी बेटी रूचि का चाल चलन ठीक नही था। कई बार मैने अपनी बेटी को समझाया था लेकिन वह मेरी एक भी बात नहीं मानती थी और विवाद करने लगती थी। जिसके चलते उसका वह उसकी बेटी के बीच विवाद होता रहता था। हत्या के दिन भी पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि मैंने गुस्से में आकर अपनी बेटी के साथ मारपीट की और गला घोटकर हत्या कर दी।