Kanpur dehat news: कानपुर देहात के भोगनीपुर पुलिस ने एक गांव की किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस एक माह से आरोपों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
क्या था मामला –
बताते चलें कि भोगनीपुर के गुरुगांव गांव निवासी नौशाद अली के खिलाफ नाबालिग से यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य आरोपी में 28 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। वही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार की देर रात मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पुखरायां पटेल चौक के पास से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
क्या बोले थाना प्रभारी –
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी भोगनीपुर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। लगातार पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी। मुखबिर की खास सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।