कानपुर,
कानपुर में कल्याणपुर-पनकी रोड स्थित बाजार में ई-रिक्शा चालकों की अराजकता के कारण बाजार का दम निकला जा रहा है। ई-रिक्शा चालकों की अराजकता के चलते बाजार में आने वाले ग्राहकों को समस्या का सामना उठाना पड़ता है। जिसके चलते पनकी रोड पर घंटों जाम लगा रहता है। पनकी रोड पर ई रिक्शा चालकों की अराजकता के चलते ग्राहकों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती चली जा रही है।
ई रिक्शा चालकों की अराजकता को लेकर कई बार व्यापारी आंदोलन तक कर चुके हैं। लेकिन सुध नहीं ली गई और वही ई रिक्शा चालकों के सामने ट्रैफिक पुलिस भी नतमस्तक हो चुकी है। ई-रिक्शा चालकों की अराजकता के कारण आने में कतराते हैं। जिस कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होता जा रहा है।
व्यापारियों की माने तो कल्याणपुर क्रॉसिंग से लेकर पेट्रोल पंप तक काफी बड़ी बाजार है। जहां पर आसपास के क्षेत्र क लोग खरीदारी करने आते थे। लेकिन पांच सौ मीटर के दायरे में दोनो ओर ई-रिक्शा चालकों की दिन भर धमाचौकड़ी के चलते अब ग्राहक आगे निकल जाते हैं। व्यापारियों का कहना है कि क्रॉसिंग से गनपत कांपलेक्स तक करीब 250 ई-रिक्शा चालक खड़े होते हैं। जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है और दुकानों के ई-रिक्शा की भीड़ देखकर ग्राहक आगे बढ़ जाते हैं। व्यापारियों का कहना है कि कल्याणपुर में करीब 30 से 35 हॉस्पिटल हैं। ई-रिक्शा चालकों की अराजकता से कई बार एंबुलेंस जाम में फंसी रहती है। जिसके चलते कई बार कई मरीजों की एंबुलेंसमें मौत भी हो चुकी है।