Kanpur Dehat: महिला करती थी घर आने का विरोध तो कर दी हत्या

कानपुर देहात,
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के अंतर्गत महिला की हत्या खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसके घर पर आने जाने का वह विरोध करती थी। जिसके चलते उसने गुस्से में आकर बेलन व स्टील की कलछुली मारकर हत्या कर दी थी।

बेलन व कलछुली से की गई हत्या –

बताते चलें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद शंकरपुर गांव में रसोई में खाना बनाते समय बलवंत सिंह की 55 वर्षीय पत्नी राजरानी की सिर, चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। उसे रक्तरंजित अवस्था में सबसे पहले पड़ोसी महिला सुनीता पत्नी सुधीर कुमार ने देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। वही मृतका के बड़े पुत्र धर्मवीर ने पड़ोसी जगदीश के विरुद्ध मां की हत्या किए जाने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने इस मामले में नामजद व्यक्ति जगदीश को भोर सुबह आठ बजे रसूलाबाद भैंसाया रोड से गिरफ्तार कर थाने ले आई थी जहां पर पूछताछ चल रही थी।

घर आने का करती थी महिला विरोध –

पुलिस पूछताछ में आरोपित जगदीश ने बताया कि उसकी पत्नी का निधन लगभग 18 वर्ष पूर्व हो चुका था। वह पड़ोस की राजरानी के घर आता जाता था। इसका विरोध वह करती थी। घटना के दिन महिला राजरानी अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी। उसे अकेला पाकर यह उसके घर गया और इस पर राजरानी ने गुस्सा करते हुए घर से चुपचाप निकल जाने की बात कही। जिसे सुनकर गुस्सा आ गई और वही पास में रखें बेलन व स्टील की कलछुली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद वहीं पर खून से सने हाथ धोकर वापस अपने घर लौट आया था।

क्या बोले थाना प्रभारी –

थाना प्रभारी रसूलाबाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *