Kanpur news: कानपुर के कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के सिरकी मोहाल स्थित जैन मंदिर में 29 सितंबर को हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने 50 घंटे के भीतर खुलासा किया है। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने माल समय तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि कलक्टरगंज थाना प्रभारी राम जनम सिंह गौतम ने बताया कि 29 सितंबर को सिरकी मोहाल स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में चोरी हो गई थी। मंदिर प्रबंधन ने तहरीर देते हुए बताया कि चोर मंदिर के आभूषण कलश आदि समेत करीब छह लाख रुपए का माल पार कर ले गए हैं।
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए 70 सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से तीन चोरों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों में गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज इंदिरा पार निवासी दुलारे धोबी उर्फ श्यामू, असोजी बाजार का दिलीप कुमार और महोई का रामवृक्ष वर्मा शामिल है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को झकरकटी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने घटना का राजफ़ाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।