Kanpur news: अपने अन्दर व्याप्त बुराइयों पर दृढ़ इच्छाशक्ति से किया जा सकता है नियंत्रण – डीएम

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के पश्चात नवोदय विद्यालय के बच्चों ने महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लालच विनाश का है प्रमुख कारण –

कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए डीएम आलोक सिंह ने कहा कि दोनों विभूतियों के विचार आज भी प्रासंगिक है। दोनों ने हमें यह सिखाया कि अपने अन्दर व्याप्त बुराइयों पर दृढ इच्छाशक्ति से नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने गांधी के इस विचार पर जोर देकर कहा कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करें, क्योंकि प्रकृति मनुष्य की आवश्यकता को पूरा कर सकती है, लालच को नही, यह लालच मनुष्य जाति के व्यक्तित्व के विनाश का प्रमुख कारण बनी हुई है।

सहकर्मियों के साथ करे सद्भावपूर्ण व्यवहार –

डीएम ने कहा कि अपने सहकर्मियों के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करें और सभी को साथ लेकर चले तभी इन महापुरूषों के बताये गये रास्ते पर चल सकते है। आप सभी को हमेशा यह याद रखना चाहिए। आपके द्वारा किया गया कोई भी कार्य हासिए पर रह रहे लोगों को कितना लाभ पहुंचा सकती है। आज इस विशिष्ट दिन पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि ‘‘हम अपने अन्दर की एक बुराई को त्यागे और जीवन में सकारात्मकता को अपनायें।

यह लोग हुए सम्मानित –

इस दौरान डीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, मुन्ना, कमल, राकेश, संदीप, सोबरन सिंह, मोहित कुमार, अमर सिंह आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नवोदय विद्यालय की छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *