Ayodhya news:51 स्थानों और 22 हजार से अधिक वाहनों की होगी सकेगी पार्किंग

अयोध्या,
अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वही अयोध्या पहुंचने वाले मेहमानों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए मेहमानों के वाहनों की पार्किंग के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं।

जिसको लेकर पुलिस यातायात विभाग की तरफ से अयोध्या धाम में पार्किंग के लिए 51 स्थानों को चिन्हित किया है। इन पार्किंग में 22,825 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। इतना ही नहीं पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी रिजर्व किया गया है। इन पार्किंग को वायरलेस और पीए सिस्टम से लैस किया गया है।

एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉल्सन ने फोन पर बताया कि अयोध्या धाम में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को वहां खड़े करने में कोई समस्या ना हो इसको देखते हुए 51 स्थानों को चिन्हित किया गया है।उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर पांच स्थानों, बंधा मार्ग पर दो स्थानों, रामपथ पर 5 स्थानों, भक्ति पथ मार्ग पर 1 स्थान, धर्म पथ मार्ग पर चार स्थानों, टेढ़ी बाजार रामपथ से महोबरा मार्ग पर एक और टेढ़ी बाजार रामपथ से उनवल मार्ग पर 7 स्थानों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया।

एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉल्सन ने फोन पर बताया कि इसके अलावा अयोध्या से गोंडा मार्ग पर दो, एनएच 27 पर दस स्थानों, तीर्थ क्षेत्र पुरम में सात स्थानों और कारसेवक पुरम टेंट सिटी के आस-पास तीन स्थानों, रामकथा मंडपम टेंट सिटी पर चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग को सरकारी, नजूल, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसके अलावा अयोध्या धाम में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में भी गाड़ियों को पार्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *