कानपुर,
अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे व आर.के. तिवारी ने सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, कानपुर में मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया।
इस दौरान अपर श्रम आयुक्त ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने एवं अपने उद्देश्य को पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल एवं अपने देश का नाम भी रोशन करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पारंपरिक शिक्षण की सीमाओं से ऊपर उठना है। यह बच्चे हमारे कल का भविष्य है। जो समाज कल्याण में योगदान देंगे।
अपर श्रम आयुक्त ने विद्यालयों के बारे मे बताया कि विद्यालय हमे एक लोकतांत्रिक देश के अनुशासित, सुसमायोजित और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित होने में सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा स्कूल अपने छात्रों को संपूर्ण व अच्छी शिक्षा देना चाहता है, शैक्षणिक उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम का पालन करते हुए बच्चों के चरित्र और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है।
इस कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभा दास के साथ प्रमुख प्रबंधन समिति के सदस्य राजीव सोनी, सुरिंदर धवन,कुंज बिहारी,ध्रुव रुइया, आर.के.अग्रवाल, विनय अजमानी, चेतन कात्याल आदि उपस्थित रहे।