Kanpur News:महिला सहित 9 गिरफ्तार, अश्लील वीडियो देखने का डर दिखाकर वसूलते थे रुपए

Kanpur news:कानपुर में साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 9 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आम लोगों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने का डर दिखाकर जेल भेजने, प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कराने और अपने आपको अधिकारी बताकर मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए अपना शिकार बनाते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, तीन मोटर साइकिल, 2840 रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने खातों में जमा 34000 रुपए सीज भी किए हैं। ठगी के पैसों से महिला ने सोने चांदी के आभूषण बनवाए थे, जिनकी भी पुलिस ने बरामदगी की है।

डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अपने आप को सीबीआई,क्राइम ब्रांच व प्रशासनिक अधिकारी बताकर आम लोगों को डराते धमकाते थे। अपनी डीपी पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगाकर फोन करते थे और जेल भेजने की धमकी देकर पैसों की ठगी करते थे। यह एक गैंग चला रहे थे इस मुख्य भूमिका गिरफ्तार आरोपी रिंकू और उसका फरार साथी सनी की ठगी के मामले में मुख्य भूमिका थी।

डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि यह सभी बिहार से ट्रेनिंग लेकर आए थे। इनके द्वारा अनगिनत लोगों को शिकार बनाया गया है। कल्याणपुर,पनकी व सांड थाने में मुकदमे भी दर्ज हैं। गिरोह संगठित अपराध कर रहे था। इसके लिए इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी जाएगी। महिला सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार सनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *