बारिश का ‘सिस्टम’ करेगा कहर, कई राज्यों में भारी पानी की चेतावनी

Weather news:मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले चुका है। उत्तरी मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तर प्रदेश के कानपुर, हमीरपुर जैसे क्षेत्रों पर बना वर्षा का सिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो यह सिस्टम कल दोपहर बाद पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर क्षेत्रों में प्रवेश कर सकता है।

इस सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होगी। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। खासतौर पर भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और नीमच जैसे जिलों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

इसी के साथ सिस्टम का असर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तक भी दिखाई देगा। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर और नागौर में अच्छी बारिश की उम्मीद है। चुरु, झुंझुनूं और सीकर जैसे ऊपर के जिलों में भी इसका प्रभाव रहेगा।

दक्षिण-पूर्वी हरियाणा में भी मौसम करवट लेगा और कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं हरियाणा के अन्य हिस्सों, पंजाब, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बादल मेहरबान हो सकते हैं। इन क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस से राहत मिल सकती है।

गुजरात के कुछ इलाकों में इस सिस्टम का हल्का असर रहेगा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। यह सिस्टम अगले 48 घंटे तक कई राज्यों को भिगोता नजर आएगा। किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *