Auraiya viral News: औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उसे वक्त खुल गई। जब एक बेटी को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई और एक भाई को अपनी बहन का शव पीठ पर बांधकर बाइक से घर ले जाना पड़ा। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आई और वहीं किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि TheStatekhabar.com नहीं करता है
जिसने भी देखा आंखें भरी आई –
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो औरैया के बिधनू में सीएचसी का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि एक भाई अपनी बहन के शव को ले जाने के लिए बाइक में बैठने का प्रयास कर रहा है। भाई की आंख में आंसू हैं। जब वह बैठने के प्रयास में असफल होता हुआ नजर आ रहा है। तो वह अपनी मृत बहन को बीच में बैठल कर कपड़े से बांधकर और पीछे दूसरी बहन को बैठक बाइक से ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा है। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें भरी आई। इस दौरान वह पर मौजूद किसी एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो देख डिप्टी सीएम का फूटा गुस्सा –
वहीं घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तक पहुंच गई। वायरल वीडियो को देखने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी कार्यवाही करने में चंद्र मिनट लगाएं और सोशल मीडिया पर ही कार्यवाही के निर्देश जारी करते हुए बताया कि “जनपद औरैया के CHC, बिधूना में शव को पीठपर बांधकर बाईक से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CHC, अधीक्षक व उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल वहाँ से हटाये जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया को दिये गए हैं तथा साथ ही सभी CHC, PHC को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने हेतु आदेश निर्गत किये जाने के भी आदेश दिये गए हैं।