कानपुर देहात के पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के 402 किमी.लम्बे न्यू पं.दीनदयाल उपाध्याय – न्यू भाऊपुर खण्ड का लोकार्पण और न्यू भाऊपुर स्टेशन से मालगाड़ी को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है सपना –
प्रधानमंत्री नरेंद्र के वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, जिसके क्रम में विभिन्न परियोजना का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक भारत के विकास में कानपुर क्षेत्र का विशेष योगदान रहा है। न्यू फ्रेट कोरिडोर के माध्यम से कानपुर देहात के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी। हम सब भाग्यशाली हैं की पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर हमारे जिले के मध्य से होकर गुजरता है।
हम सबके लिए है गर्व की बात –
वही कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि फ्रेट कोरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा हमारे कानपुर देहात के न्यू भाऊपुर जंक्शन से किया जा रहा है। इस कोरिडोर के माध्यम से जनपद के विकास को गति मिलेगी। यहां के लोगों को आवागमन में विशेष सुविधाए प्राप्त होगी। इस दौरान न्यू भाऊपुर जंक्शन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, डीआरएम प्रयागराज, डीएफसीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।