Kanpur dehat news: कानपुर देहात के योगी सरकार के निर्देश के बाद माती बस अड्डे से चलने वाली बसों में राम भजन की गूंज सुनाई दे रही है। यात्री भी राम भजन को सुनते हुए आंनदमय होकर अनान्द लेते हुए सफर कर रहे हैं। वही यात्री सरकार इस पहल की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं।
बताते चले कि कानपुर देहात के माती बस अड्डे से चलने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में राम धुन बज रही है। सभी गाड़ियों में राम धुन, भजन कीर्तन और आरती बजाई जा रही है। बसों में बज रही रामधन को सुनने के बाद यात्री भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि राम धुन के साथ यात्रा करने का आनंद ही दूसरा है। वही महिला यात्रियों ने सरकार से आगे भी लगातार राम धुन बजाए जाने की अपील करी है।
वही परिवहन की बसों में राम धुन बजाए जाने को लेकर एआरएम ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन में प्राण प्रतिष्ठा के लेकर सरकार की तरफ से निर्देश पर यह से सभी जाने वाली बसों में रामधुन बज रही है। सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा दिया गया है। इसके साथ ही बस अड्डे पर भी राम धुन के साथ ही भजन और आरती भी किया जा रहा है।