देश व उत्तर प्रदेश वासियों का अयोध्या में भव्य प्रभु श्री राम के मंदिर का वर्षों पुराना सपना 22 जनवरी 2024 को पूरा होने जा रहा है। जहां एक और सरकार इस उत्सव के रूप में मनाने जा रही है। तो वही अपने भगवान राम के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता अभी से लगने लगा है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की ठहरने में अव्यवस्था ना हो इसको लेकर सरकार व जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिसके चलते रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। टेंट सिटी में व्यवस्थाएं ऐसी की गई है जो बड़े-बड़े होटलों को भी मात दे रही हैं। टेंट सिटी के अंदर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
इन जगहों पर है टेंट सिटी –
दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने माझा गुप्तारघाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की गई है। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है। इस तरह ब्रह्मकुंड के पास बनी टेंट सिटी में 35 टेंट लग रहे हैं। रामकथा पार्क में भी 30 टेंट की सिटी बनाई गई है। ट्रस्ट ने बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी बनाई है। कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
खाने में तमाम जायकों का मिलेगा स्वाद –
Pश्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें खाने-पीने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े जिसकी भी व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है और हेरिटेज काटेज स्टे का आभास देने वाली इन टेंट सिटी में यूं तो देश-दुनिया के तमाम जायकों का स्वाद श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसमें सबसे विशिष्ट अवधी व बनारसी जायके होंगे। ब्रह्मकुंड व रामकथा पार्क में स्थापित टेंट सिटी में एडीए ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप भी की है। ब्रह्मकुंड की टेंट सिटी में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को मिलेट्स के बने पकवान जैसे मक्के की रोटी-सरसों के साग समेत मौसमी साग- सब्जियों से निर्मित व्यंजन मिल सकेंगे। इसके अलावा बाजरे की रोटी, मटर का निमोना, बाटी चोखा और मूंग खिचड़ी समेत कई प्रकार के पकवान भी परोसे जाएंगे। डिटाक्स वाटर को भी सुविधा मिलेगी, साथ ही पर्सनलाइज्ड कुजीन प्रेफरेंसेस को भी तरजीह दी जाएगी।
सोर्स -webduniya