Kanpur Dehat:पुलिस मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, डेढ़ कुंटल गौमांस के साथ 7 लाख रुपए हुए बरामद

Kanpur dehat news: कानपुर देहात में गौकशी की घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते सोमवार को भी पुलिस ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकशी करने वाले 3 आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली –

कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गोकशी को रोकने के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत के अकबरपुर पुलिस को मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को ग्राम बारा में 2 ओमनी वैन से बाहर से कटा हुआ गौमांस लेकर मोहम्मद अली के मकान मे उतार रहे थे। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से दो युवकों पकड़ लिया गया। वही दो अन्य युवक मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए भाग रहे दोनों युवकों को घेर लिया गया तभी दोनों युवकों के द्वारा पुलिस टीम पर गोली चला दी गई। वही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करी तो उनमें से एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। साथी को घायल देख दूसरा युवक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है।

7 लाख रुपए हुए हैं बरामद –

एसपी बीबीजीटीए मूर्ति ने बताया कि शनि उर्फ फतेह, शादाब पुत्र मोहम्मद को मौके से गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान रियाज उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इन सभी का एक साथी सैफ फरार होने में कामयाब रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही सैफ को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से लगभग डेढ़ कुंटल गौमांस तथा काटने के उपकरण व सात लाख रुपए नगद मिले है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *