शिवली में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 लुटेरे पुलिस मुठभेड़ हुए गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

Kanpur news: कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र के अंतर्गत भोर सुबह पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें तत्काल पुलिस ने सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर दोनों ही लुटेरों की हालत सामान्य बनी हुई है।

पुलिस फायरिंग में दो हुए घायल –

बताते चले कि कानपुर देहात में सरैया मोड के पास भोर सुबह पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार होकर सामने से आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह मौका देख भागने लगे। इस दौरान जब पुलिस ने घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल सवारी युवकों ने पुलिस पर गोली चलाने लगे। इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में गोली चलाई तो दो युवकों के पैर में गोली लग गई। वहीं एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो युवकों को पुलिस ने सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर दोनों की हालत सामान्य बनी हुई है।

6 दिसंबर को की थी लूट –

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तीसरे युवक ने अपना नाम इमरान और घायलों का नाम साहिल व मेहताब उर्फ भूरा बताया। इमरान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला है। साहिल व मेहताब उर्फ भूरा ग्राम बीकरू कानपुर नगर के रहने वाले हैं। 6 दिसंबर को इन तीनों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी वह लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से निकले थे। वह सभी लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते आए हैं।

की जा रही है पूछताछ –

क्षेत्राधिकार रसूलाबाद ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो के पैर में गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही गिरफ्तार तीसरे आरोपी से अब तक की गई घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।

thestatekhabar
Author: thestatekhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *