Kanpur Suicide News: कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र के लखनपुर में सपा से पूर्व विधान परिषद सदस्य रहे दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव के भतीजे ने खुद को गोली मार ली। अंदर से दरवाजा बंद होने पर मां शोर मचाया तो कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा और तुरंत कार से लेकर रीजेंसी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर एसीपी कर्नलगंज और नवाबगंज पुलिस फोरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आठ साल पहले युवक के पिता ने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
बताते चलें कि कल्याणपुर इंद्रा नगर में रहने वाले दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव सपा से पूर्व विधान परिषद सदस्य और कानपुर देहात में जिलाध्यक्ष रहे हैं। लखनपुर में उनके बड़े भाई सुभाष यादव रहते थे। उन्होंने वर्ष 2015 में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार में पत्नी रेखा, बेटा शिवम बेटी सौम्या है।
शुक्रवार रेखा पहली मंजिल पर पूजा कर रही थी और 19 वर्षीय छोटा बेटा आलोक अपने कमरे में था। तभी पूजा के दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह आलोक के कमरे में पहुंची लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो कर्मचारियों ने रोशनदार से देखा तो आलोक बेड पर पड़ा था। तुरंत उन्होंने दरवाजा तोड़ा जहां रिवाल्वर पड़ी हुई थी और आलोक से खून से लथपथ पड़ा था।
परिजनों ने पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह को सूचना देने के साथ ही तुरंत आलोक को कार से लेकर सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कर्नलगंज मुहम्मद अकमल खां, नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करी।
मुहम्मद अकमल खां, एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर से युवक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या की है। फोरेंसिक टीम ने रिवाल्वर को जांच के लिये कब्जे में लिया है। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।