कानपुर देहात में 108 एंबुलेंस में धक्का मारकर स्टार्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुआ कहा कि “जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्ली बख़्श इलाज करेगी”। वही वायरल वीडियो को लेकर कानपुर देहात स्वास्थ्य विभाग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और लगातार वायरल वीडियो का खंडन कर रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि thestatekhabar.com नहीं करता है।
5 लोग व 1 बाइक सवार मार रहे हैं धक्का –
बताते चलें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद में 108 एंबुलेंस में धक्का मारकर स्टार्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो नगर पंचायत कार्यालय के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में पांच लोग व एक बाइक सवार एंबुलेंस में धक्का मारते दिखाई दे रहे हैं।हालांकि वायरल वीडियो को लेकर एंबुलेंस के जिला प्रभारी ने रसूलाबाद व जनपद की एंबुलेंस न होने की बात कही है। इस साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
तसल्ली बख़्श इलाज करेगी जनता –
वही सोशल मीडिया पर कानपुर देहात में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुआ सोशल मीडिया के x ( ट्विटर) अकाउंट पर लिखते हुए कहा है कि “उप्र में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस ख़राब… और नदारद है जाँच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़!
जनता पूछ रही है कि :
– उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं?
– भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया ज़िला अस्पताल क्यों नहीं बना?
– दवाई की क़िल्लत कब दूर होगी?
– जाँच की मशीनें कब ठीक होंगी?
– स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जाँच माफ़ियाओं से साँठगाँठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं?
– प्राइवेट एंबुलेंस वालों से लेन-देन के बदले भाजपावाले कब तक मुफ़्त एंबुलेंस को चलने नहीं देंगे?
जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्ली बख़्श इलाज करेगी।