देश के डेवलपमेण्ट में ब्रेकर नहीं बल्कि ब्रेकथ्रू है उत्तर प्रदेश – योगी आदित्यनाथ



लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में अडानी डिफेन्स सिस्टम्स एण्ड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए कहा कि डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के 2 डिफेंस कॉरिडोर में से 1 डिफेंस कॉरिडोर को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की घोषणा की थी। डिफेंस सेक्टर में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 6 नोड्स-अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें से कानपुर नोड में अडानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने अपना कार्य प्रारम्भ किया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया गया है। अब तक 5 हजार एकड़ लैण्ड को प्राप्त कर लिया गया है। इसमें लखनऊ में ब्रह्मोस, झांसी में भारत डायनमिक्स लिमिटेड, आर्म व्हीकल निगम लिमिटेड और टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ग्लोबल इंजीनियरिंग लिमिटेड और डब्ल्यू0वी0 इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डिया लिमिटेड का कार्य प्रारम्भ हुआ है। वहीं अलीगढ़ नोड में एंकर रिसर्च लैब एल.एल.पी. और कानपुर में अडानी डिफेंस सिस्टम एण्ड टेक्नोलॉजी लिमिटेड जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनियां काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरीडोर के लिए आई.आई.टी. कानपुर और आई.आई.टी.बी.एच.यू.को सेण्टर फॉर एक्सिलेंस के तौर पर नामित किया गया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने भी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए साझेदारी दिखाई है। उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर में डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस सेक्टर में स्टार्टअप्स के सहयोग के लिए सम्पूर्ण वातावरण बनाने का कार्य हुआ है। इसके पीछे उद्देश्य है कि भारत डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही दुनिया की आवश्कताओं की पूर्ति कर सके। इस कार्य में उत्तर प्रदेश के 06 नोड्स मील का पत्थर साबित होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, देश के डेवलपमेण्ट में ब्रेकर नहीं, बल्कि ब्रेकथ्रू का काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2017 से पहले देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा माना जाता था। आज यही प्रदेश विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्ष 2017 से पहले जहां राज्य में तमंचे लहराए जाते थे, वहीं अब प्रदेश के डिफेंस कॉरीडोर के सभी 06 नोड्स भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में जुट गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *