कानपुर देहात के थाना रनिया क्षेत्र के अंतर्गत हो रही बारिश व कोहरे के चलते हाईवे पर स्लीपर बस पलट गई। बस पलटने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बस के शीशे को तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अनियंत्रित होकर पलटी बस –
कानपुर देहात के रनिया में मथुरा से कानपुर की ओर जा रहीं “राव साहब” स्लीपर कोच बस नेशनल हाइवे पर बारिश व कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही सड़क किनारे मौजूद आसपास के लोग दौड़कर बस के पास पहुंचे और सवारियों को निकालने का प्रयास करने लगे। इस दौरान हाईवे पर मौजूद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे को तोड़कर सवारियों को बाहर निकाल। हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आ गई। जिन्हें तत्काल पुलिस ने पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या बोले थाना प्रभारी –
थाना प्रभारी रनिया ने बताया कि अनियंत्रित होकर बस पलट गई थी। तत्काल मौके पर पहुंचे सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। नेशनल हाईवे का यातायात सामान्य है।